बाराबंकी के कस्बा जैदपुर में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ।
काफी समय से बीमार था युवक । बीमारी के चलते
युवक दिल्ली से घर आ रहा था बाराबंकी से निकल कर तकिया चौराहे पर जब पहुंचा तो अपने साथी से उलझन होने की बात कही और उसी चौराहे पर उतर गया उसका साथी घर चला आया। कुछ देर तक गंभीर परिस्थितियों में युवक पड़ा रहा ।
तभी सूचना पाकर डायल हंड्रेड वहां पर पहुची और मृतक को जैदपुर सीएससी पहुचाया। मौत की घटना सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन सीएससी पहुंचे सूचना पाकर कोतवाली जयपुर पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दिल्ली से घर आते वक्त युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत