डिप्टी सीएमओ राजीव कुमार सिंह ने घायल का इलाज करा कर किया श्रमदान डॉ को भगवान का दर्जा दिया जाता है और आज देखने को भी मिला

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रम दान एवं जल संचयन के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसमे डॉ राजीव सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की भी ड्यूटी लगी थी आलाकमान के निर्देशानुसार श्रम दान व जल संचयन के लिए बाराबंकी जिले के निंदूरा ब्लाक के जमुआ के लिए निकल पड़े रास्ते मे एक युवक सड़क किनारे चोटिल दिखा, डॉ साहब तुरन्त गाड़ी से उतर के उसका हाल चाल लिया और उसको इलाज के लिए अपनी गाड़ी से अस्पताल ले कर गए जहाँ उसका इलाज कर उसको राहत दिया, रास्ते मे गुजरने वाले राहगीर ने डॉ राजीव सिंह की प्रशंसा किया और डॉ साहब से लोगो ने कहा कि असली श्रम दान तो आपका यह है जो घायल व्यक्ति का इलाज कराके उसकी मदद किया