डॉ. रीता जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र की टीम का किया गठन

प्रयागराज। सूबे की पर्यटन मंत्री एवं सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने अपने इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी टीम का गठन किया है। उन्होंने अपनी टीम में नजदीकी लोगों को ही जगह दी है। यह निर्णय उनके आवास में हुई बैठक में लिया गया। सांसद डॉ. रीता की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने डॉ. शशिकांत तिवारी को लोकसभा प्रभारी घोषित किया। संत प्रसाद पांडेय को लोकसभा प्रभारी/प्रतिनिधि का दायित्व सौंपा। इसके अलावा अभिषेक शुक्ला को प्रशासनिक कार्य एवं मीडिया कार्य की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी एवं उनकी टीम के यह तीनों सदस्य विकास कार्यों को उनके प्रतिनिधि के रूप में करेंगे। बैठक में भाजपा यमुनापार अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, विधायक राजमणि कोल, रूप नारायण मिश्र, सुधाकर शुक्ला, अखिलेश पटेल, सुधाकर शुक्ला, मानस शर्मा, विजय बहादुर, मनु कक्कड़ आदि मौजूद रहे।