घाघरा कटान पीड़ित परिवारों को मिली अस्थाई मदद पर्याप्त नहीं

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। घाघरा नदी की कटान के मुहाने पर खड़े चार घरों के गृह स्वामियों को अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर भेज कर उन्हें तहसील प्रशासन  ने  पन्नी त्रिपाल आदि देकर बांध पर रहने के निर्देश  दिये। बताते चलें कि विगत दिनों जिला अधिकारी आदर्श कुमार सिंह सीडीओ मेघा रूपम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ गुरुवार देर शाम को सनावा के टेपरा गांव के पास घाघरा नदी की कटान स्थल का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान एसडीएम को दिए गए निर्देशों के क्रम में एसडीएम अशोक कुमार राजस्व निरीक्षक लेखपाल अजय  रावत आदि के साथ टेपरा के पास कटान के मुहाने पर खड़े  सोहन  लाल सुरेश गुरुप्रसाद श्री राम सहित चार  परिवारों को अलीनगर रानीमऊ तटबंध पर सिफ्ट करते हुए कटान की स्थिति पर निगाह रख कर प्रशासन को रिपोर्ट देने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिए थे। इसी क्रम में तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह लेखपाल अजय रावत द्वारा  विस्थापित चार परिवारों को त्रिपाल पन्नी आदि देकर अलीनगर रानी मऊ तटबंध पर रहने की बात कही।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image