घाघरा के कहर से निपटने की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक 

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तहसील के पारिजात सभागार मे उपजिलाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता व तहसीलदार अखिलेश कुमार के संयोजन मे घाघरा नदी की आगामी बाढ से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की। जिसमे चार बाढ चैकियों के माध्यम से बाढ प्रभावितो को राहत पंहुचाने गांव मे नांवो की उपलब्धता पर नाविकों सनांवा पारा बेहटा मांझारायपुर परसावल सरदहा सिरौलीगुंग कोठरी गौरिया सहित तहसील क्षेत्र के समस्त बाढ प्रभावित गांवो के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी लेखपाल राजस्व निरीक्षक आदि को बाढ से पूर्व ही बाढ की स्थितियो से निपटने की तैयारी पूर्ण कर लेने पेयजल के लिए हैंण्ड पम्प पशुओं के चारा भूसा पर समीक्षा बैठक मे चर्चा के साथ साथ ग्राम टेपरा के पास यान्त्रिक अनुरक्षण खंण्ड वाराणसी द्वारा करवाये गये ड्रेजिंग कार्य पर भी चर्चा की गई।  एसडीएम ने उपस्थित लोगो से ड्रेजिंग कार्य के बाबत जानकारी लिया प्रधान प्रतिनिधि सनांवा कल्लू सिंह ने कहा की करवाये गये ड्रेजिग कार्य से धारा एल्गिन चरसडी बाॅध व अलीनगर रानीमऊ तटबांधो के बीच मे आ जाने से गांवो का कटान रूकेगा। नदी की ड्रेजिंग से निकली घाघरा सैंड को गांवो की तरफ नदी के गहरे गडढो को भरकर कटान की संम्भावना कम हो गयी है। गोंडा और बाराबंकी जिले के बांध भी सुरक्षित रहेंगे। पशुवों व जन साधरण को स्वास्थ्य लाभ के लिये स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियो को बाढ की स्थिती मे इस दैवीय आपदा मे सभी बढचढ कर बाढ प्रभावितो की सहायता करने की बात कही गयी । पुरानी नांवो की मरम्मत समय से करवाने के लिए ग्राम प्रधानो और ग्राम सचिवो को निर्देश दिये गये है। एसडीएम ने पशुपालन को भूसे की तैयारी ट्रांसपोर्ट आदि की ब्यवस्था रखने सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष सिंह को दवा एम्बुलेंस की ब्यवस्था के निर्देश दिये। सहायक अभियन्ता विद्युत को बाढ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति जर्जर खम्भो व तार को दुरूस्त कराने लोकनिर्माण विभाग से सडकों की मरम्मत बाढ से पूर्व करा लेने। पांच सौ आबादी वाले गांवो मे हैंण्ड पम्प शौंचालय आदि की ब्यवस्था चुस्त दुरूस्त कर लेने की बात बैठक मे कही गयी। बाढ क्षेत्र मे पढने वाले बच्चो की सूची और सतर्क दृष्टि से पढाई आदि विन्दुओं पर बाढ समीक्षा बैठक चर्चा की गयी और एक सप्ताह मे स्थलीय निरीक्षण करके आख्या उपलब्ध कराये गे इसमे गल्ती क्षम्य नही होगी। चुनाव जैसी तैयारी बाढ के लिये करेगे। बैठक मे नायब तहसील दार गौरव सिंह, सहायक अभियन्ता विद्युत अभय शुक्ला, अजीत प्रताप, राजेश सिंह, अजय रावत, राम सरदार यादव, सियाराम, कमलेश कुमार, अनिल त्रिपाठी, विकास मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह,  स्वामी नाथ सोनी, सुधान्शू अवस्थी, लक्ष्मी नरायन त्रिवेदी, उमेश वर्मा सहित बाढ के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने ग्राम प्रधान व नाविक आदि के सुझाव का भी साझा किया।      


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image