दरियाबाद, बाराबंकी। जहाँ सरकार भ्रष्टाचार रोक रही है ।तो वहाँ पर अब ग्राम प्रधान के भी कारनामें भ्रष्टाचार वाले सामने आ रहे हैं। जिसमें ग्राम प्रधान शौचालयों के निर्माण कार्य को भी नहीं बख्स रहे हैं। अब शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान ने गुणवत्ता को ताक पर रख दिया है।
विकास खण्ड दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम बाल पुरवा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय अपने पूर्ण निर्माण का इंतिजार कर रहे हैं। जिसका आलम यह है। इसके अंदर सीट नही है।यहाँ के निवासिनी कमला देवी पत्नी इंद्रकुमार जब संवाददाता ने पूछा कि आपका शौचालय अधूरा क्यों पड़ा है।तो बताया कि ग्राम प्रधान ने हमको दस हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दिये थे उसी पैसे में जितना निर्माण हुआ उतना करा दिया है।पैसा न होने के कारण अभी शौचालय अधूरा पड़ा है। और हम खुले में शौच के लिए जाते है।
ग्राम प्रधान ने दिए दस हजार रूपये और कहा बना लो शौचालय