बाराबंकी। इसके उपरान्त सभी प्रवर्तन अधिकारियांे द्वारा जनपद में विभिन्न मार्गों में सड़क सुरक्षा के मदों में लगभग 415 वाहनों को चेक किया गया और 205 वाहनों को हेलमेट न लगे होने पर चालान किया गया तथा 34 वाहनों को सीट बेल्ट न लगे होने पर चालान किया गया तथा 15 वाहन चालकों द्वारा फिटनेस न प्रस्तुत किये जाने पर चालान किया गया। कल दिनांक 21.06.2019 को जिला अस्पताल में वाहन चालकों हेतु चिकित्सा सिविर लगाया जा रहा है। जनपद के समस्त चालकों से अनुरोध है कि वह इस सिविर में सम्मलित होकर निःशुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं।
जागरूकता के बीच 415 वाहनों की हुई चेंकिग