जागरूकता रैली को सीएमओ ने दिखाई हरी झण्डी

बाराबंकी। प्रातः 09ः00 बजे जनमानसन में जागरूकता पैदा करने के लिए 23 जून, से प्रस्तावित पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास में केडीसिंह बाबू स्टेडियम से जनपद के अधिकारियो, कर्मचारियों व मेयो इंस्ट्रीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी के नर्सिंग छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली निकाली गयी। रैली का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 एस0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 आभा आशुतोष के साथ फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 के0एम0एन0 त्रिपाठी, डा0 डी0के0श्रीवास्तव, डा0 राजीव सिंह, यूनीसेफ के नितिन कृष्ण, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सिद्धार्थ सेन आदि मौजूद रहेे। रैली की व्यवस्था फाइलेरिया निरीक्षक के0के0गुप्ता द्वारा किया गया।