बाराबंकी। सूबे की बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हुई बैठक में सीएम योगी के दिये गए कड़े निर्देशो का सूबे के नौकरशाहों पर कितना असर हो रहा है ये राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में नजर आया जहा बैठक के 48 घण्टे बाद ही गुण्डा गर्दी की लाइव तस्वीरे सामने आयी है।
मामला नगर कोतवाली इलाके के कुरौली का है जहां गुण्डा टैक्स न देने पर दबंगो ने दिन दहाड़े कार बाजार व्यापारी पर हमला कर उसे लाठी डण्डों से जमकर पीटा। दिन दहाड़े हाइवे पर हुई इस दबंगई की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिन्हें देख कर आप अंदाजा लगा सकते कि अपराधियों को कानून का कोई खौफ नही रहा। जिस बेंअंदाजी व बेखौफी के साथ बाराबंकी-लखनऊ हाइवे पर दिनदहाड़े व्यापारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया व पहली बार नहीं हुआ। इसी डे के पास इस तरह की यह दर्जनवीं घटना है जिसे लखपेडाबाग, मकदूमपुर व आवास विकास निवासी आवारागर्दी व गुण्डागर्दी पर आमादा चंद नवयुवको द्वारा अक्सर गाहेबगाहे सामने आता रहता है लेकिन पहुंच वालों की औलादें होने के चलते इनपर कार्यवाही अभी तक शून्य है।
हैरानी की बात ये है कि एक दिन पहले भी इन्हीं आरोपी दबंगो ने गुण्डा टैक्स की मांग को लेकर पीड़ित व्यापारी के साथ गाली गलौच कर उसे धमकाया था लेकिन व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली नगर की उस पुलिस ने जो सीधे साधे व्यापारी को सुविधा शुल्क न मिलने पर चोरी का सामान खरीदने का फर्जी आरोप लगाकर जेल भेज देती है, इन चंद दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नही की। जो ग्रुप बनाकर पटेल तिराहे से लेकर कुरौली तक अक्सर गुण्डागर्दी के कीले गाड़ते लोगों को अमूमन मिलते रहते हैं जिसका शिकार कोई शरीफजादा बनकर मार खाकर दिल मसोस कर देश की कानून व्यवस्था को दिल ही दिल कोसकर रह जाता है।
जिसका नतीजा ये निकला कि दबंगों के हौसले बढ़ गए और आज दबंगो ने व्यापारी पर हमला बोल उसे लहूलुहान तक कर दिया और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस प्रशासन ने मात्र शिकायत पत्र लेकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। अब मामला यह है कि अपने गाहे बगाहे गुडवर्क को सोशल मीडिया पर डाल अपनी पीठ थपथपाने वाली जनपद पुलिस कब सुविधा शुल्क के मायाजाल से बाहर निकल कानून व्यवस्था ढ़र्रे पर लाने के लिए प्रयास करेगी कि ऐसे खुलेआम गुण्डागर्दी पर विराम लग सके यह देखने की बात होगी।
जनपद में गुण्डो का राज बरकरार, नहीं सुरक्षित आम आदमी