जय श्री राम जी के भक्त बजरंगबली जी के पावन दिन बड़े मंगल के उपलक्ष में.

जय श्री राम जी के भक्त बजरंगबली जी के पावन दिन बड़े मंगल के उपलक्ष में. रसौली ग्राम सभा के रामलीला मैदान में उपस्थित भोलेनाथ जी के मंदिर पर भव्य भंडारे का शुभारंभ किया गया अधिक से अधिक लोगों ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में मुख्य रूप से योगदान रहा पुरुषोत्तम राज ( LUCC. भारत की सरकार कृषि मंत्रालय ).
शिवम वर्मा ( LUCC. भारत सरकार कृषि मंत्रालय एजेंट )
मनीष वर्मा उर्फ कुलदीप वर्मा ( भाजपा ब्लॉक मंत्री )
विष्णु वर्मा ( LUCC. भारत सरकार कृषि मंत्रालय एजेंट .)
निवेदक.:
विष्णु गुप्ता , अरुण वर्मा, राजेंद्र वर्मा ( भरोसे )...
लोगों द्वारा संपन्न कराया गया