खजूरगांव के बदहाल गो आश्रय, का अंततः डीएम ने लिया संज्ञान देखरेख के अभाव में दम तोड़ रहे मवेशी 

बाराबंकी। जिले में लोगों के लिए मुशीबत बने आवारा और छुट्टा घूम रहे जानवरों को पकड़ कर सरकार द्वारा संचालित गोआश्रयों में रखे जाने वाले पशुओं की देखरेख और उचित ब्यवस्था न होने से लगातार मवेशियों तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे। गोआश्रय स्थलों में मवेशियों के लिए न तो छाए के लिए कोई ब्यवस्था हैं और न ही उनके खाने पीने के लिए ही उचित प्रबंध जिसके चलते दिन पर दिन मवेशी मर रहे हैं।
मामले का संज्ञान लेने के बाद डीएम आदर्श सिंह ने जांच करवाने के बाद कार्यवाही की बात कही हैं। जिला प्रशासन की ओर से संचालित गो आश्रयों स्थलों में रखे गए मवेशियों की हालत काफी दयनीय मिली। जनपद के ब्लॉक देवा अंतर्गत पहाड़पुर खजूर गाँव के गोआश्रय की हालत तो इन सभी गोआश्रयों में सबसे ज्यादा खराब आंकी गई। 
जहां के मवेशी खुले आसमान और कड़ी धूप में तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं गो आश्रय के नाम पर भले ही छुट्टा जानवरों को यहां रखा जाता हो। लेकिन हर दिन यहां दर्जनों जानवर दम तोड़ रहे हैं। मनरेगा योजनांतर्गत गौ आश्रय स्थल खजूरगांव में चारागाह की बेकार पड़ी जमीन पर विकास के नाम पर 13 लाख 36 हजार की लागत से पिछले 24 दिसम्बर 2018 से गो आश्रय का कार्य प्रारंभ कर चारो तरफ कटीले तार बधवा दिए। लेकिन अंदर की हालत बेहद खराब मिली। जिसमें ना तो यहां कोई बिजली कनेक्शन मिला और न ही हरे चारे और पानी की ही ब्यवस्था, और तो और गोआश्रय में किसी तरह का कोई रिकार्ड भी मेंटेन नही मिला, कि इसमें कितने मवेशियों को रखा गया हैं? कितनो की मौतें हुई हैं ? फिलहाल इस बदहाल गो आश्रय की रिपोर्ट डीएम के पास जब पहुँची तो उन्होंने जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही हैं।  


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image