हैदरगढ़, बाराबंकी। निर्माणाधीन पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे के अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र के सराय चैबे गांववासियों को आवागमन के लिए भारी कठिनाइयों व जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है जिससे लोग काफी परेशान हंै।
इस समस्या की ओर न तो कार्यदायी संस्था के अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी।ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्व में गांव के लिए आने -जाने के लिए बना डामरीकरण रास्ता निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रोड निर्माण के दौरान बंद कर दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि इसके बदले गांव के आवागमन के लिए अलग से रास्ता का निर्माण कराया जायेगा।
लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा गांववासियों के आवागमन के लिए अलग से रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि धूल इतनी है कि लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार है ऊपर से मिट्टी से लदे डंफर इसी रास्ते से गुजरते है जिससे बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल होते है। ग्रामीण काफी परेशान बरसात में होने वाली स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा है। जब इनपर चलना ही मुश्किल हो जाएगा।
ग्रामीण सूरज यादव, संतोष कुमार यादव, राज कुमार यादव, काशीराम रावत, महादेव रावत, ग्राम पंचायत सदस्य शिवकुमार रावत, ग्राम पंचायत सदस्य, चंद्र प्रकाश रावत, सरजू मोर्या, बुधराम ग्राम पंचायत सदस्य, दिनेश कुमार ग्राम पंचायत सदस्य, हरिराम गौतम शुशील कुमार ग्राम पंचायत सदस्य मनीराम यादव आदि ग्रामीणों ने माँग की है जल्द से जल्द गांव के आवागमन के लिए नियमानुसार अलग से डामरीकरण रास्ते का निर्माण कराया जाय। जिससे आने वाली बरसात में हम लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके और आवागमन में असुविधा न हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण नहीं कराया गया तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से करेंगे।
खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी