खुले में शौच को जिलाधिकारी डॉ. राम मनोरथ मिश्र ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कठौरा गांव में चौपाल लगाकर खुले में शौच करने वालों को सख्त चेतावनी दी। वहीं एसओ से कहा कि अगर ऐेसे लोगों की आदतों में सुधार नहीं होता तो मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजिए। मेरी तरफ से पूरी छूट है लाठियों से पीटकर इन्हें बंद करिए। डीएम ने चौपाल में गांव के ग्रामीणों से प्रसाधन के संबंध में जानकारी ली। कहा कि जिनका प्रसाधन बन गया है, वे उसका उपयोग करें और जिनका बनना अभी बाकी है, वे अपना नाम सूची में दर्ज करा दें। ताकि उन्हें जल्द ही प्रसाधन का लाभ मिल सके। गांव के लोग किसी भी दशा में यदि सड़क पर नित्यक्रिया करते हुए पकड़े गए तो थानाध्यक्ष कमरौली न सिर्फ उनकी फोटोग्राफी कराएंगे, बल्कि उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी करेंगे। अभिलेखों में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक इंडिया मार्का हैंडपंप की जानकारी नहीं मिलने से नाराज डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी मंजीत को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एक सप्ताह के भीतर सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास, निशक्त, विधवा, वृद्धा पेंशन, नियमित टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी हासिल की। कृषि विज्ञान केंद्र के लिए जाने वाले रास्ते को खातेदार की जमीन के बदले ग्राम पंचायत से जमीन देने के लिए उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महत्मा सिंह को निर्देशित किया।
खुले में कोई शौच करता मिले तो न सिर्फ उसकी फोटोग्राफी कराएं, बल्कि कार्रवाई भी करें : डीएम अमेठी