प्रयागराज। किन्नर अखाडा प्रयागराज की ओर से प्याऊ का शुभारंभ निरंकारी भवन , बाई का बाग में हुआ। यह शुभारंभ किन्नर अखाडा प्रयागराज की पीठाधीश्वर टीना मा ने किया। उन्होने बताया कि इस दौरान भीषण गर्मी पड रही है। शहर की अधिकांश सडकों पर से पेड काट दिये गये है। इससे लोगों को और परेशानी हो रही है। कहा कि ऐसे में लोगो की सुविधा के लिये किन्नर अखाडे की ओर से निरंकारी भवन के पास प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। दर्जनभर घडो में ठण्डा पानी, गुड और पेठा की सुविधा की गयी है। यह सुविधा गर्मी भर लोगो के लिये रहेगी।कहा कि इसी तरह से शहर के अन्य हिस्सों में भी शीघ्र शुरू होगी जिससे कि लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी न होने पाये। पीठाधीश्वर टीना मा ने बताया कि किन्नर अखाडा समाज सेवा के लिये तत्पर है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जगमोहन गुप्ता, रामजी वैश्य, परी, पुष्पा देवी, पप्पू, बबलू, सावन सोनकर, दीपक, संजय सोनकर, रामलाल, महेश, हीरा, कंचन सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग थे। सभी ने किन्नर अखाडे के इस प्रयास की सराहना किया।
किन्नर अखाडे की ओर से प्याऊ शुरू