किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने आवारा पशु हुए हिसंक

मसौली, बाराबंकी। किसानों के लिए मुसीबत बने आवारा पशु अब हिंसक रूप लेने लगे है।मंगलवार की भोर प्राथमिक विद्यालय गोड़वा ग्वारी के प्रधानाध्यापक एव सहायक अध्यापिका पर एक साँड़ ने हमला कर दिया जिसमें जान बचाकर भागे शिक्षको ने किसी तरह स्कूल की बाउंड्री में घुस कर जान बचायी।
ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद शासन के निर्देशानुसार आज से स्कूलो के ताले खोलने के निर्देश पर मंगलवार की भोर गोड़वा ग्वारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमात्मादीन व सहायक अध्यापिका कमला कुमारी स्कूल जा रही थीं कि एक साँड़ ने हमला कर दिया दोनों शिक्षक भागकर स्कूल की बाउंड्री में घूस गये। प्रधानाध्यक परमात्मादीन के आंशिक चोटे भी आ गयी है। बहरहाल 5 दिनों बाद शिक्षा सत्र का संचालन शुरू हो जायेगा और बच्चो का स्कूल आना शुरू हो जायेगा। समय रहते हिंसक साँड़ को पकड़ा नही गया तो कोई अनहोनी घटना घट सकती है।