किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को मासिक धर्म के तहत जागरूक किया तथा मासिक धर्म पर घरों में महिलाओं के बीच खुलकर चर्चा करने की सलाह दी।

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत चंदवारा में किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को मासिक धर्म के तहत जागरूक किया तथा मासिक धर्म पर घरों में महिलाओं के बीच खुलकर चर्चा करने की सलाह दी।


किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी कई जानकारियां होती हैं, जिसे महिलाएं लोक-लज्जा व डर के कारण नहीं बताती हैं। जो आगे चलकर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होती है। अज्ञानता के कारण महिलाएं खुद को अपवित्र मानती हैं, इसलिए किशोरी के माहवारी के दौरान संकोच व उनके अंदर व्याप्त डर-भय को दूर करने के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है।


ग्राम प्रधान ने ग्रामीण किशोरियों को मासिकधर्म के बारे मे बताते हुए कहा कि मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं होने के कारण देश की महिलाओं की जान भी जा रही है। शिक्षा से ही समझ और जागरूकता आती है। इससे उन्हें अपने हक के बारे में पता चलेगा। लड़कियों को कम से कम यह तो पता लगे कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, शर्मनाक नहीं। हम उन्हें डरा देते हैं और वे समझती हैं कि शायद उन्होंने ही कुछ गलत किया है। शिक्षा से ही अंधेरा दूर होगा। सूचना से ही जागरूकता आएगी। पंचायत की बालिकाओं ने भी बिना झिझक अपनी बातो को एक दूसरे के साथ साझा किया।