लोक सेवा आयोग के मामले में सरकार की बहस जारी

एलटी ग्रेड पेपर लीक कांड में लोक सेवा आयोग की याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार की ओर से बहस शुरू हुई। दो घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने शेष बहस के लिए शुक्रवार 21 मई की तारीख नियत की है। प्रदेश सरकार और आयोग के बीच लोक सेवा आयोग को मिले विशेषाधिकारों को लेकर बहस की जा रही है। आयोग का कहना है कि उसे इस बात का विशेषाधिकार है कि वह अपने गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से रोक सके। जबकि प्रदेश सरकार की जांच एजेंसी एसटीएफ इन दस्तावेजों को अपनी जांच में शामिल करना चाहती है।  इसके खिलाफ लोक सेवा आयोग ने याचिका दाखिल की है। याचिका पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर और न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ सुनवाई कर रही है। एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर एलटी ग्रेड परीक्षा से संबंधित कुछ जानकारियां मांगी हैं, साथ ही दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। आयोग ने इसे देने से इंकार करते हुए याचिका दाखिल कर एसटीएफ के नोटिस को चुनौती दी है।