बाराबंकी। जिला महिला अस्पताल में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर बाहरी दवाइयां बिकने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने जन औषधि केंद्र पर छापा मारा इस दौरान जन औषधि केन्द्र में काफी तादाद में बाहरी दवाइया बरामद हुई हद तो तब हो गयी जब बरामद दवाइयों के सम्बंध में जन औषधि केन्द्र का संचालक कोई बिल भी नही दिखा सका।
जनपद के स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर है। जहां कभी पैरासिटामाॅॅल जैसी दवाएं चिकित्सक सीएचसी, पीएचसी व जिला चिकित्सालय पर अनुपलब्ध बताते हैं तो वहीं दवाएं होते हुए भी दवाएं बाहर से लिखने का सिलसिला जारी है। यह तो कुछ भी नहीं है प्रधानमंत्री मोदी व योगी सरकार की पहल पर गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में उस समय बेईमानी प्रतीत होेने लगा जब गुरूवार कोे ड्रग इन्स्पेक्टर के छापे में तमाम गड़बड़िया साामने आई। लेकिन जानकारी करने पर महिला जिला चिकित्सालय के सीएमएस व जिले के सीएमओ कुछ भी नहीं बता सके और इसकी जानकारी होने से ही ंमुकर गए और सीएम की मीटिंग का हवाला देते हुए कहा कि दुकान डीएम के सीधे नियंत्रण में हैं उनका कोई लेना देना नहीं है। जबकि दोनो महोदय है चिकित्सीय अधिकारी ही।
वहीं ड्रग विभाग की टीम ने बरामद दवाइयों को जब्त कर लिया और बरामद दवाइयों के नकली होने को आशंका के चलते उनका सैंपल भर कर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है।
महिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि केंद्र पर पड़ा छापा, मचा हड़कम्प