दिनांक 1 जुलाई से प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिला चिकित्सालय /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं मेडिकल मोबाइल वैन पर रोग नियंत्रण बचाव एवं उपचार संबंधी वीडियो संदेश को व्यापक रूप से प्रदर्शित करने के संबंध में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जीवीके इएमआरआई के प्रोग्राम मैनेजर प्रमोद सिंह तथा के एच जी मोबाइल मेडिकल यूनिट के chief manager operations भरत सिंह ने भी भाग लिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि लखनऊ में चल रही दोनों मेडिकल मोबाइल वैन पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए । के एच जी के प्रतिनिधि श्री भरत सिंह ने बताया कि लखनऊ में दो मोबाइल मेडिकल वैन इस समय माल तथा नगराम में कार्यरत हैं जो प्रतिदिन एक गांव का भ्रमण करती हैं। इस प्रकार पूरे माह में 24 गांव का भ्रमण किया जाता है ।दोनों मिलाकर 48 ग्रामों का भ्रमण करती हैं। इन सभी ग्रामों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान संबंधी वीडियो संदेश को व्यापक रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित मेडिकल मोबाइल में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से वीडियो संदेश चलाकर तथा 108/ 102 एंबुलेंस पर संचारी रोग नियंत्रण एवं उपचार के संबंध में बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ के के पी त्रिपाठी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सईद अहमद,डी एम ओ डी एन शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी,यूनिसेफ से शिवा अग्रवाल भी उपस्थित थी।
मेडिकल मोबाइल वैन से भी होगा दस्तक अभियान का प्रचार