टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर पंचायत टिकैतनगर मुहल्ला नूर वाफ निवासी दीपू पुत्र संतराम रावत आयु लगभग 25 वर्ष जो अपनी मेंथा की फसल की पेराई कर रहा था मेंथा ,जो टंकी फट गई जिससे सारा मलबा टंकी का उसके ऊपर आ गिरा और गंभीर रूप से झुलस गया परिजन घायल को लेकर टिकैतनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सा इंचार्ज अमित दुबे ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
सूत्रों की मानें तो यहां वहां वेल्डर अपनी दुकान कर खोल कर बिल्डिंग का कार्य बगैर रजिस्ट्रेश के अकुशल कारीगरों द्वारा टंकी का निर्माण करते हैं और किसानों को घटिया किस्म की मेंथा टंकी को बनाकर बेचने का काम करते हैं और किसानों से ठगी करते हैं जिससे मेंथा की फसल पेराई में बाराबंकी जनपद में अनेकों टंकी फटने से किसानों को जान गवा ना पड़ता है प्रशासन इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा है, जिससे प्रेशर की टंकी व वॉल्व युक्त टंकी का निर्माण हो सके और किसानों को अपनी जान ना गवाना पड़े इस तरह की दुर्घटनाओं पर विराम लग सके और सुरक्षा मानक के अनुसार टंकियां निर्मित हो जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके शासन व प्रशासन इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अपना एक कदम आगे नहीं बढ़ाता है और अपना प्रशासन पल्ला झाड़ लेता है और सारा दोष किसानों पर मढ़ देता है जबकि इन तरह की घटनाओं को देखते हुए सरकार को एक कठोर कदम उठाना चाहिए और घटिया प्रकार की टंकियों की जांच कराए और घटिया निर्माण बिल्डरों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी किया जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
मेंथा टंकी फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल