मसौली, बाराबंकी। मंगलवार की देर शाम मेंथा पेराई के दौरान टंकी फटने से एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक इलाज के बाद किसान को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मसौली क्षेत्र के ग्राम मलौली निवासी शंकर गुप्ता(45) मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मेंथा की पेराई कर रहे थे। तभी अचानक मेंथा की टंकी का तल्ला निकल गया। हादसे में शंकर गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गया।टंकी फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गये परिवारीजनों ने आननफानन में घायल शंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है किसान की हालात नाजुक बनी हुई है।
मेंथा टंकी फटने से किसान जलकर हुआ जख्मीं, रेफर