मूंज क्राफट विधा से जुडे आवेदक 25 जून तक करें आवेदन

13 जून 2019 प्रयागराज।  सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा ''एक जनपद एक उत्पाद'' योजना प्रदेश में लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में मूॅज क्राफ्ट उत्पाद का चयन किया गया है। योजनान्तर्गत मूॅज क्राफ्ट से जुड़े हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षणोपरान्त टूल किट दिया जाना है। योजनान्तर्गत आवेदन करने सम्बन्धी पात्रता हेतु आवेदक की आयु 18वर्ष से अधिक हो। आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है। आवेदक द्वारा भारत अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूल किट का लाभ विगत 02 वर्षो में प्राप्त नही किया हो। आवेदक तथा उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। आवेदक द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जाने के सम्बंध में घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूल किट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
मूंज क्राफट विधा से जुडे ऐसे आवेदक जो उपरोक्त पात्रता की शर्तो को पूर्ण करते है, समस्त संलग्नकों सहित निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूपेण भरे गये आवेदन पत्र दिनांक 25-06-2019 के सांय 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 5 नया कटरा, प्रयागराज से सम्पर्क कर सकते है।