प्रयागराज-समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल स्व अधिवक्ता सुशील पटेल के परिवार वालो से घर जाकर संवेदना प्रकट किया तथा इस दुःख की घडी में भरोसा दिलाया की हम लोग आपके साथ हैं तथा घटना की जांच एवं विधान परिषद मे भी इस मुद्दे को उठा कर न्याय दिलाने मे पूरा सहयोग करूंगा ।साथ में ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,ज़िला महासचिव दूधनाथ पटेल,पूर्व विधायक अन्सार अहमद,पूर्व मंत्री हीरामनी पटेल,सै०मो०अस्करी,मो०इसराइल,पन्धारी यादव,संजय पटेल,खिन्नीलाल पासी,डॉ मान सिंह यादव,प्रमोद पटेल,जयकरन यादव,रंग बहादुर पटेल,नाटे चौधरी,राम अचल यादव आदि शामिल रहे।
मृतक अधिवक्ता सुशील के परिजनों से मिले नरेश उत्तम*