हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली हैदरगढ़ के अंसारी गांव में दोपहर करीब 1रू00 बजे नहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो जिससे परिवारी जन में कोहराम मच गया और हर कोई घटना को लेकर दुखी दिखाई पड़ा था।
जानकारी के अनुसार अंसारी गांव में झब्बू सिंह की 6 वर्षीय बेटी महक नहर के पास गई थी कि अचानक नहर में गिरकर डूब गई ।आसपास के लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया जिसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को सुनने के बाद क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दी।
नहर में डूबने से बच्ची की मौत