बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की संविदा जिला इकाई के ने भीषण गर्मी में लाइन अनुरक्षण के साथ-साथ डिस्कनेक्शन राजस्व वसूली में रातदिन मेहनत कर रहे हैं लेकिन विभाग गरीब संविदा कर्मियों के कई महीनों का वेतन लंबित रखे है नहीं दे रहा है। जिससे संविदाकर्मियों के समक्ष भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।
संविदा कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के बिजलीविभाग ने संविदा कर्मियों का माह मार्च-अप्रैल मई-जून पूरे 4 माह का वेतन अभी तक नहीं दिया है। जिससे समस्त संविदा कर्मियों की स्थिति दयनीय हो गई है और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ईपीएफ के नाम पर भी कर्मियों के वेतन से काटी गई धनराशी भी संविदाकर्मियों को मिली जानकारी अनुसार उनके खातों की जगह विभाग के भ्रष्टाचारी मगरमच्छों के पेट में जा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा घोटाला किया जा रहा है किसी के खाते में कम किसी के खाते में ज्यादा किसी के खाते में ना के बराबर काटी गई धनराशी जमा की गई है। जिससे संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है।
समस्त माहों का भुगतान कराते हुए इपीएफ में हो रहे घोटाले को अपने उच्च स्तर से कमेटी बनाकर जांच कराई जाए। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए विभागीय कार्रवाई की जाए। जिससे संविदा कर्मियों को न्याय मिल सके अन्यथा की स्थिति में शुक्रवार 21जून तक कार्रवाई न होने पर समस्त संविदा कर्मी आगामी 22 जून शनिवार से घोसियाना स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय प्रांगण में कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन करेंगेे। जिस से होने वाले राजस्व वसूली एवं तमाम समस्याओं के उत्तरदाई विभाग के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी स्वयं होंगे।
नहीं मिला वेतन तो 22जून से संविदा कर्मी करेंगे आंदोलन बिजली विभाग के संविदाकर्मियों का कई माह का वेतन बाकी, ईपीएफ में भी घोटाला