प्रयागराज- विगत दिनों नवाबगंज के ग्राम बेरांवां पहलवान के पुरा के भोला सरोज की हत्या को लेकर जहाँ परिवार के लोग दोबारा पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े हैं और डेड बाडी का अभी तक अन्तिम संस्कार भी नहीं होने दे रहे हैं वही आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता विरोधी दल विधान सभा उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी दिन मे ढाई बजे नवाबगंज पहुँच कर भोला सरोज के घर गए। परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया।और कहा कि भोला सरोज की हत्या का मामला विधान सभा में उठाया जायगा।उन्होने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार नाम की चीज़ ही नही रह गई है।उत्तर प्रदेश अपराधियों का गढ़ हो गया है।आए दिन कोई न कोई अपराधियों की भेंट चढ़ रहा है।उन्होने भोला सरोज के परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी परिवार आप के साथ है। रामगोविन्द चौधरी ने फोन से ज़िलाधिकारी व एस एस पी से बात की ।दुःख व संवेदना देने वालों मे राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज,ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व विधायक अन्सार अहमद,डॉ मान सिंह यादव,हीरामनी पटेल,गीता पासी,दूधनाथ पटेल,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,अजय श्रीवास्तव,मनोज पाण्डेय,जीत लाल पासी,माशूक़ खान,रीता राज,सै०मो०अस्करी,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ आदि मौजूद रहे।
नवाबगंज के भोला सरोज की हत्या का मामला विधानसभा मे उठेगा रामगोविन्द चौधरी