निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 117 मरीजों का हुआ परीक्षण

बाराबंकी। देवा मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय ग्राम कुरखिला पोस्ट इर्रई देवा शरीफ में जनपद के निजी अस्पताल, देवा मार्ग स्थित आनन्द भवन स्कूल के सामने स्थित आस्था हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हास्पिटल के प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित हुआ। शिविर में आए हुए लोगों को भारत सरकार द्वारा लागू आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी विस्तार से देते हुए उससे होने वाले निःशुल्क इलाज के बारे में लोगों को जागरूक किया। शिविर में लगभग ११७ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ रामानंद, रोमिल मंजू, रवींद्र, सरवेश की टीम द्वारा टीम द्वारा किया गया। 
शिविर को संबोधित करते हुए डॉ वीरेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था समाजिक कार्यों में इस तरह के आयोजन अक्सर करती रहती है। उन्होंने बताया कि इसी माह 30जून को उनके आस्था हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ मेदांता अस्पताल गुड़गांव की डॉ स्मिता कुमार की उपस्थिति एवं देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें जरूरी जांचें भी होंगी। वहीं आयुष्मान योजना के तहत एक मरीज के घुटने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक निःशुल्क करने की बात निजी अस्पताल के डायरेक्टर अरविंद पटेल ने बताते हुए दीमागी बुखार के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी अनुसार जनपद के आसपास दिमागी बुखार अपना पैर फैला रहा है। उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि दिमागी बुखार के लिए आस्था अस्पताल में बेहतरीन इलाज उपलब्ध है। 
अब तक 3 मरीजों को समुचित इलाज देखकर स्वस्थ करके उन्हें घर भेजा जा चुका है और अभी 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। आस्था अस्पताल में दिमागी बुखार से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है अब इस तरह के मरीजों को बाराबंकी में ही समुचित इलाज की सुविधा आस्था अस्पताल में उपलब्ध है। जिसके लिए उन्हें बाराबंकी के बाहर लखनऊ इत्यादि नहीं जाना पड़ेगा।