फतेहपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र फतेहपुर अन्तर्गत नगर पंचायत बेलहरा में सफाईकर्मियों को लगभग तीन माह पूर्व से पारिश्रमिक भुगतान न मिलने से व्यथित व परेशान।
मालूम हो कि नगर पंचायत बेलहरा मे समाज की गन्दगी व साफ-सफाई कार्य कर अपना जीवन यापन करने वाले कर्मियों को विगत तीन माह से उन सभी का पारिश्रमिक भुगतान न मिलने से वो अपने परिवार का जीवन यापन करने में लाचार नजर आ रहे हैं। जिसकी शिकायत समाधान में करते हुए उन लोगों ने बताया कि मानदेय भुगतान न होने से हम सभी के सामने विषम परिस्थितियाँ आ खड़ी हैं। गृहस्थी चलाना न मुमकिन हो रहा है। जबकि समाज का साफ सफाई का कार्य पूरी मेहनत व लगन से हम सभी के द्वारा किया जा रहा है फिर भी पारिश्रमिक भुगतान नहीं मिलने से हम लोगों ने नगर पंचायत में तैनात कर्मचारियों से मानदेय भुगतान की माँग की। तो कर्मचारियों द्वारा पारिश्रमिक दिलाने के बजाय ये धमकी दी गई कि पारिश्रमिक भुगतान की माँग की तो पद से ही हटा दिया जायेगा। इससे नगर पंचायत ने तैनात कर्मीं व्यथित व परेशान होकर समाधान दिवस में पहुँचकर न्याय की माँग की है।
पारिश्रमिक न मिलने से भुखमरी की कगार पर सफाईकर्मी