त्रिलोकपुर, बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के कटरा मजरे डाडियामऊ निवासी हरिमोहन अपने खेत में देर शाम को धान की रोपाई करने के लिए अपने निजी पंपिंग सेट से में पानी भर रहा था। इसी दौरान पानी पीने पंपिग सेट पर पहुंची उसकी पत्नी निर्मला की साड़ी पंपिग सेंट की मोटर में फंस गई। जब तक हरिमोहन कुछ समझकर पंप बंद कर पाता तबतक निर्मला बुरी तरह जख्मीं हो गई। जिसकी सीएचसी रामनगर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जैसा सीएचसी चिकित्सक ने जांच दौरान उसे म्त्य घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
पंपिग सेंट में साड़ी फसने से किसान की पत्नी की मौत