बाराबंकी। कश्यप समाज पिछड़ा' 'एकीकरण मंच ने समाजसेवी पंकज गुप्ता''पंकी'' के संरक्षण तथा मंच के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कश्यप के नेतृत्व में 'बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध तथा अपराधियों को फाँसी की मांग को लेकर छाया पर मोमबत्ती जलाकर उन मासूमों को' 'श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिसमें पंकज गुप्ता ने सभी समाज के लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में रह रहे ऐसी कुत्सित मानसिकता वाले लोग किसी भी प्रकार से समाज के हितकर नहीं है इनका बचाव किसी भी सामाजिक व्यक्ति को नहीं करना चाहिए वो चाहे कोई मौलाना हो या कोई पुजारी' 'अपराधी को अपराधी समझा जाय। साथ ही साथ उन्होंने अधिवक्ताओं से भी निवेदन किया है कि इन अपराधियों के पक्ष में कोई भी खड़ा न हो। मंच ने सरकार से अपील की है कि कानून में संशोधन कर उसे और कठोर बनाने की जरूरत है ताकि इस प्रकार के अपराधियों को चैराहों पर सजा देने का प्रावधान बनाया जाय। जिससे कोई भी ऐसे कुकृत्य करने की हिम्मत न जुटा पाए।
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दयाराम निषाद, जिलाध्यक्ष अनुपम, अरुण कुमार यादव(सोनू) सुरेश चन्द्र गौतम, बाथम, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कश्यप, रणजीत कुमार, राजू चंद्र, एड. रवि, पूर्वी प्रभारी सलमानी समाज वैस सलमानी, हीरा कश्यप, खुशी राम, गुलजार फाउंडेशन अध्यक्ष आशा सिंह, बिंदु पाण्डेय, अनिता सिन्हा, श्याम लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
पंकी’’ की अगुवाई में निकाला गया कैण्डिल मार्च, मासूमों को दी श्रद्धांजलि