पति व सास के झगड़े में विवाहिता ने बच्ची समेत लगाई नहर में झलांग सफाई कर्मी ने नहर में कूद कर बचाई मां-बेटी की जान

सिद्धौर, बाराबंकी। बुधवार को एक विवाहिता अपने पति व सास से झगड़ा होने के कारण झुब्ध होकर नवाबगंज रजबहा में अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छलांग लगा दी। वही पास से गुजर रहे सफाई कर्मचारी ने नहर में कूदकर मां बेटी की जान बचाई और 100 नंबर पर फोन कर पीआरबी पुलिस के हवाले किया।
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजौवा गांव निवासी जसवंत की पत्नी क्रांति देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसी दौरान जसवंत की मां ने भी बहू को कुछ खरी खोटी सुना दी। जिससे क्षुब्ध होकर क्रांति ने अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जान देने की ठान ली।शाम लगभग 5 बजे घर पर कोई नहीं था तभी क्रांति अपनी 3 वर्षीय मासूम  बच्ची को लेकर घर से निकल गई। मगदूमपुर गांव के पास पहुंचकर अपनी 3 वर्ष की बच्ची को साड़ी से कमर में बांध लिया और उसके बाद नवाबगंज रजबहा में छलांग लगा दिया। तभी रसूलाबाद बिहारी लाल निवासी सर्वेश कुमार अपने खेत को मेंथा की कटाई करने जा रहा था।यह देख सर्वेश ने भी नहर में छलांग लगा दी और मां बेटी को सुरक्षित रजबहा से बाहर निकाल लिया। वहां लोगों की भीड़ लग गई इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने महिला को घर छोड़ने की बात कही। जिस पर क्रांति देवी ने घर जाने से मना कर दिया जिस पर महिला के मायके बीबीपुर से क्रांति के पिता जसकरण को बुलाया गया। काफी देर समझाने बुझाने के बाद जसकरण अपनी पुत्री और नातिन को लेकर घर चले गए। सर्वेश कुमार विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत शैदनपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं।नहर से मां बेटी को सही सलामत निकालने के लिए लोगों ने जमकर प्रशंसा की।इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना है बुधवार की शाम पीआरबी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपनी बेटी के साथ नहर में छलांग लगा ली लगा दिया है सीआईडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को उसके पिता के घर भेज दिया है अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image