बाराबंकी 20 जून - प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास नही है। लखनऊ के थाना नगराम के पटवा खेडा में बरातियो से भरी पिकप इन्दिरा नहर में गिर जाना बहुत ही दुखद घटना है। लेकिन उससे भी दुखद बात है कि पदेश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन का समय पर तत्कालिक सहायता न उपलब्ध कराना। यदि समय से गोताखोर पहुंच जाते तो बच्चो की जाने बचाई जा सकती थी। इस दर्दनाक घटना में बच्चो की मौत के सीधे जिला प्रशासन जिम्मेदार है सरकार लखनऊ के जिला प्रशासन पर अपने कार्य के प्रति लापरवाही किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये नहर में तलाशी अभियान में तेजी लाते हुये बाकी बचे पांच बच्चो की जिन्दगी बचाने का काम तेजी से करे।
उक्त मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार से करते हुये बताया कि जिस पिकप का लखनऊ के नगराम पटवाखेडा इन्दिरा नहर में गिरने से बच्चो की जाने गयी है वह पिकप थाना त्रिवेदीगंज जनपद बाराबंकी के ग्राम सराय पाण्डेय से पैपूंजी लेकर गयी थी जो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी जिसमें सवार 29 लोगो में 22 लोगो को बचा लिया गया लेकिन सात बच्चो में से सौरभ व अमन के शव बरामद किये जा चुके है लेकिन पांच बच्चे अभी भी इन्दिरा नहर में लपता है ईश्वर उन्हे जिन्दगी प्रदान करे और वह जल्द अपने परिवार से मिले।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुये मृृतक बच्चो के परिवारजनो के इस महान दुख में अपने को शामिल करते हुये हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की है और लापता बच्चो के जल्दी मिलने तथा जिन्दगी के लिये परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है।
प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास नही है। तनुज पुनिया