प्रदूषण के खिलाफ प्रदूषण विभाग एवम थानाध्यक्ष मुगलपुरा की सराहनीय कार्यवाही (रंग लाई समाजिक संगठनो की मेहनत)

मुरादाबाद आज दिनांक
13/6/2019 को प्रदूषण विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही उपरांत लालबाग़ छेत्र में चल रही पीतल की भट्टियों को सील करने की कार्यवाही की गयी।
स्थानीय कोतवाली मुगलपुरा की पुलिस चौकी लाल बाग के चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस फ़ोर्स के प्रदूषण विभाग का पूर्ण सहयोग किया गया।सील की गयी भट्टीयो के मालिको के नाम निम्न प्रकार हैं।
1.श्री गंगाराम गोला पुत्र बुलाकिराम 2.मुनेंद्र पाल पुत्र उदयराज
3.अनिल कुमार पुत्र चुन्नीलाल
4.राम सिंह पुत्र रामस्वरूप
5.श्री राजू पुत्र मोहनलाल
6.नन्हे पुत्र रामप्रसाद
7.रमन पत्र राकेश कुमार
8.रमेश पुत्र शिवचरण
9.नरपत सिंह पुत्र रामप्रसाद
10.उत्तम पुत्र खम्मन सिंह


जैसी कार्यवाही प्रदूषण विभाग और थाना मुगलपुरा ने की है अगर ऐसी ही कार्यवाही थाना भोजपुर में हो जाये तो मुरादाबाद प्रदूषण मुक्त हो सकता है