कुलपति ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
प्रयागराज -राजर्षि टंडन सत्र जून- 2019 की
परीक्षायें मंगलवार को प्रदेश के 139 परीक्षा केन्द्रों में शान्तिपूर्ण ढंग
से प्रारम्भ हुई। 70 हजार परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा
दे रहे हैं। आज पहले दिन कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते
हुये नहीं पकड़ा गया। परीक्षायें दो पालियां में प्रातः 8 से 11 तथा दोपहर
2 से 5 बजे तक पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचितपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में शीतल
जल एवं प्रकाश की व्यवस्था की गयी है।
कुलपति प्रो0 कामेश्वर नाथ सिंह ने आज विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित
परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। कुलपति प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी
कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने सी0यू0जी0 मोबाइल से
परीक्षार्थियों की समस्याओं के निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। परीक्षा
नियंत्राक डॉ0 गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरठ, गाजियाबाद, आगरा,
कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या झांसी एवं प्रयागराज क्षेत्राय केन्द्र के
अन्तर्गत आने वाले अन्य परीक्षा केन्द्रों पर सभी जगह शान्तिपूर्ण ढंग से
परीक्षायें प्रारम्भ हुई। केन्द्राध्यक्षों की निगरानी में पर्यवेक्षकों एवं
उड़ाकादलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। परीक्षायें 20
जुलाई 2019 को समाप्त होंगी।
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें प्रारम्भ