राष्ट्रीय एकता संगठन के सेक्रेट्री ज़ाहिद हुसैन ने वसीम रिज़वी और उसके पालतू जानवर की आलोचना 

इमामबाडा नाज़िम हुसैन में एक जलसे का आयोजन 
बाराबंकी । इमामबाड़ा नाज़िम हुसैन में एक जलसे का आयोजन किया गया जिसमे शिया वक्फ बोर्ड चैयरमेन वसीम रिज़वी के एक पालतू जानवर (नौशाद) के जरिये मौलाना सै० कल्बे जव्वाद पर लगाये गये इल्जामात की आलोचना की गई । राष्ट्रीय एकता संगठन के सेक्रेट्री ज़ाहिद हुसैन ने वसीम रिज़वी और उसके पालतू जानवर की आलोचना करते हुए कहा जब इंसान अपनी औकात भूल कर जाहिलो जैसी बाते करना शुरू कर देता वही से इन बदकिरदारों का आईना पूरी दुनिया के सामने आ जाता है इन बदकिरदारों को ये भी शर्म नहीं आती कि हम किस आलिम पर इल्जाम लगा रहे है । पहले उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि हम कितने शरीफ है और हम कितने बड़े ईमान फरोश है आप के खानवाज़े में तो ईमान फरोशी का खून शामिल है अल्लाह के नाम पर वक्फ की ज़मीनो को फरोख्त करके अपने को जहन्नुम का कुंदा बना लेना ये आपकी किस्मत में शामिल है जुआ और अय्याशी आपकी आदत है सी बी आई जांच से बचने के लिए राम लला का सहारा लेना आपकी फितरत है यहाँ तक आप ने राम लला से भी फ्रॉड `कर डाला क्युकी वो तो आपके सपने में आते थे और आपने राम लला से भी वादा भी किया था कि मई 2018 में आपका मंदिर बनवाकर रहुगा जो आज तक न बनवा सके । आपको इतनी भी शर्म नहीं आती कि आप एक निवाले के लिए पूरे  समाज समाज को बदनाम कर रहे हो । ज़ाहिद हुसैन ने आगे कहा कि वसीम साहब अभी भी वक़्त है कि आप मौलाना कल्बे जव्वाद से जल्द से जल्द माफ़ी मांग ले वरना आपको जेल जाना ही पड़ेगा जो आपकी किस्मत में लिखा है ।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image