बाराबंकी। रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद होने से हड़कम्प मच गया है। लोगों की चर्चाओं की मानें तो बदमाशों ने महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के प्रयास में यहां पर फेंक गए। वहीं मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फोर्स महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा है। बताते चलें कि यह इसी क्षेत्र की दूसरी घटना है।
जनपद में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी क्रासिंग के निकट झाड़ियों में लाल रंग का सूट पहने हुए महिला का शव मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई । महिला की पहचान छुपाने के लिए फेंकी गई महिला के शव के चेहरे को बदमाशों ने खराब कर दिया। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक किनारे बरामद महिला ले शव की जांच पड़ताल की जा रही है। चेहरा काफी खराब हो गया जिससे पहचान में नही आ रही जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवती का शव, हड़कम्प