सचिव को पदमुक्त करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री को भेजा पत्र* शासन-आयोग के बीच हो रही है नूराकुश्ती-भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस महज दिखावा

प्रयागराज,युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर लोक सेवा आयोग की जांच में अवरोध खड़ा कर रहे सचिव श्री जगदीश को तत्काल पदमुक्त करने की मांग की है। प्रेषित पत्र में आरोप लगाया गया है कि लोक सेवा आयोग में हो रही भारी धांधली व एलटी पेपर लीक के मामले में आयोग के सचिव धांधली के आरोपों को एक सिरे से नकार रहे हैं और उनके द्वारा न सिर्फ शासन द्वारा कराई जा रही जांच में अवरोध खड़ा किया जा रहा है बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आंदोलन भी प्रायोजित कराया जा रहा है। जबकि आयोग के सचिव शासन द्वारा ही नियुक्त हैं और शासन की जीरो टालरेंस की नीति पर अमल करने के बजाय लगातार बाधा खड़ी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल पद से हटाया जाये और उनके कार्यकाल की सभी भर्तियों की निष्पक्ष संस्था से जांच कराई जाये। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि शासन-आयोग के बीच भ्रष्टाचार के सवाल पर जारी नुराकुश्ती युवाओं का इस गंभीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है। अगर मुख्यमंत्री लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर अमल करना चाहते हैं तो इसका उनके पास जवाब नहीं है कि सपा शासन काल की भतर््ियों की धांधली की सीबीआई जांच में लीपापोती क्यों की गई और किसी के विरूद्ध कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं हुई। यहां तक कि भ्रष्टाचार-भाईभतीजावाद के प्रमुख आरोपी तत्कालीन अध्यक्ष से सीबीआई द्वारा पूंछताछ तक नहीं की गई। इसलिए मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस महज दिखावा है। आखिर क्यों जब युवाओं का स्पष्ट मत है कि यहां धांधली के प्रमुख सूत्रधार सचिव जगदीश ही हैं तब उन पर मुख्यमंत्री इतना मेहरबान क्यों है जबकि वह खुले तौर पर भ्रष्टाचारियों को बचाने व जांच में बाधा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शासन द्वारा भ्रष्टाचार के खात्मे बके लिए ठोस कदम नहीं उठाये गये तो जुलाई में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू होगा।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image