संदिग्ध परिस्थितियों में चालक की मौत

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय पर आज ग्राम धरौली निवासी फारूक नामक ड्राइवर जिसकी किन्हीं कारणों से अचानक मौत हो जाना प्रकाश में आया है। 
परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को कोई कार्यवाही किसी के विरुद्ध ना करने की बात कही है। वही क्षेत्री लोगों द्वारा बताया गया कि यह पहले से कहीं से आया और इधर उधर टहल रहा था कि अचानक गिरकर मौत हो गई है। जिसको पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द के में कर दिया है।