मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अंतगर्त अमदहा गांव के निकट एक 21 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। जानकारी पर पहुँची आरपीएफ एव स्थानीय पुलिस ने पँचनांमा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की भोर ग्राम पंचायत अमदहा के निकट ग्रामीण जब शौच के लिए गये तो युवक का शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे उपनिरीक्षक गुलाम मसूद खां एव आरपीएफ के उपनिरीक्षक जयनाथ यादव ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मृतक की तलासी ली तो उसके पास से मिले कागजो के अनुसार मृतक की शिनाख्त अलीगढ़ जनपद के थाना सासीगेट वला होली चैक निवासी परुषोत्मदास पुत्र कैलाशचन्द दास के रूप में हुई। मसौली पुलिस ने पँचनांमा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदिग्धवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव