प्रयागराज-समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे एक प्रतिनिधी मण्डल ने नैनी जेल मे बन्द सपाईयों से मुलाक़ात की।बताते चलें की गत दिवस लोक सेवा आयोग मे भ्रष्टाचार और छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली यू पी सरकार के विरुद्ध छात्र संघर्ष मोर्चा और सपाईयों ने मोर्चा खोलते हुए सुभाष चौराहे पर जूता पॉलिश कर शान्तिपूर्वक विरोध करने पर सिविल लाइन्स थाने की पुलिस ने उन पर बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनमे विश्वविद्धाल्य छात्र संघ अध्यक्ष उदय यादव,यूवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सन्दीप यादव,छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,अजीत विधायक,विवेकानन्द पाठक,आकाश यादव ,रवि यादव,चन्द्रशेखर चौधरी जो सुभाष चौराहे पर बूट पॉलिश कर विरोध स्वरुप चयन आयोग मे व्याप्त धांधली को ले कर बेरोज़गार छात्र छात्राओं की आवाज़ को गूंगी बहरी सरकार तक पहुँचाने के लिए अन्शनरत थे।आज सपाईयों ने गिरफ्तार छात्रों से मुलाक़ात कर उन्का दूख दर्द बाँटने का प्रयास कीया और योगी सरकार के हिटलरवादी रवय्ये की निन्दा की।प्रतिनिधी मण्डल में कृणमूर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,ज़िला महासचिव दूधनाथ पटेल,नाटे चौधरी,राकेश सिंह,बच्चा नेता,त्रिभूवन यादव,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी आदि मौजूद रहे।
सपाईयों से नैनी जेल में मिला प्रतिनिधि मण्डल