सिद्धौर, बाराबंकी। लगभग 20 हजार आबादी वाली नगर पंचायत में दो एएनएम की तैनाती होने के बावजूद क्षेत्र में न रहकर लखनऊ राजधानी में निवास बनाकर रहती हैं। सप्ताह में एक बार आती हैं और अस्पताल से घर लौट जाती हैं। जिससे नगर की गर्भवती महिलाओ व बच्चों का समय से टीकाकरण हो पाता है जिससे नगर की जनता काफी परेशान है।
नगर पंचायत के लोगों का आरोप है कि ए एन एम का नगर में स्थाई निवास न होने से ए एन एम ढूंढे नहीं मिलती है।जब टीकाकरण करवाने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं तो वहां कर्मचारी बताते हैं कि तुम्हारे नगर में 2 ए एन एम की तैनाती है वहां जाकर टीकाकरण लगवाएं।जिसके चलते नगर के लोग बच्चों व महिलाओं के टीकाकरण कराने के लिए दर दर भटकते रहते हैं। और समय से टिका नहीं लग पाता है। लोगों को कहना है कि इसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक से कई बार की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ए एन एम के हौसले बुलंद हैं और जनता परेशान है।
सप्ताह में केवल एक बार ड्यूटी पर पहुंचती हैं एएनएम, ग्रामीण परेशान