त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रौनी में दबंग व सरहंग व्यक्ति द्वारा तालाबी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रौनी निवासी कृपाशंकर वर्मा पुत्र विशंभर दयाल द्वारा तालाबी भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा है ।इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव रौनी से लेकर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है। जोकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का खुला उल्लंघन है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार राज्य एवं भारत सरकार ने जल संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत तालाबी भूमि एवं ग्राम समाज की ऐसी भूमि जिस पर विगत 20 वर्षों से जल एकत्रित हो रहा हो ऐसी भूमि पर अतिक्रमण को सङ्गे अपराध मानते हुए स्थानीय उप जिला मजिस्ट्रेट सहित जिला अधिकारी को उत्तरदाई माना है। ऐसी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर जल संरक्षण अधिनियम 2005 का खुला उल्लंघन हो रहा है। परंतु जिम्मेवार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए देख रहे हैं।
तालाबी भूमि पर अवैध कब्जा