फतेहपुर बाराबंकी। शुक्रवार रात भगौली तीर्थ गाँव स्थित फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम सड़क से उतर कर अनियन्त्रित होकर कई लोगों का टीन सेट उखाड़ते हुए चालक सहित क्षतिग्रस्त होकर रूक गई।
मालूम हो कि भगौली तीर्थ शुक्रवार रात समय लगभग 11से 12 बजे के बीच एक तेज रफ्तार डीसीएम यूपी 41 एटी 6572 जो फतेहपुर की तरफ से आ रही थी कि अचानक दुकानों के चबूतरे जो सड़क से काफी ऊचाँई पर थे। उन चबूतरों पर चढ़कर लगभग 30 फिट तक रखे हुए टीन सेट आदि को तोड़ती हुई चालक सहित जा रूकी और डीसीएम का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ चालक भी चोटिल हो गया। विमलेश चैधरी ने बताया कि रात के 11 बजे लगभग मै सो रहा था कि जोरों की आवाज हुई तो आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हुए तो देखा गया कि गाड़ी दीवारों के बीच में आकर लड़ी खड़ी थी व ड्राइवर गाड़ी में घायल अवस्था में था। जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस व 108 की मदद् से घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार ले जाया गया। इस हादसे से भगौलीतीर्थ चैराहे के विमलेश चैधरी राम चन्द्र जैसवाल आदि लोगों के टीनसेट व खम्भे आदि टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये।
तेज रफ्तार डीसीएम नें उड़ाये कई दुकानदारों के टीन सेट