सिद्धौर, बाराबंकी। तबादले के बाद नवागत असन्द्रा थाना अध्यक्ष उदय राज निषाद और सिद्धौर चैकी प्रभारी अशोक सिंह ने अपना पदभार संभाल लिया अपने पद की कमान संभालने के पश्चात उन्होंने अपने मातहत पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर कहां की पूरी तेजी और ईमानदारी के साथ क्षेत्र में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। और किसी भी दशा में किसी को मनमानी करने की इजाजत नहीं होगी वह चाहे जितनी पहुंच वाला क्यों न हो।नवागत थाना अध्यक्ष श्री निशाद एवं चैकी प्रभारी अशोक सिंह ने यह भी कहा किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह इधर उधर न भटक कर सीधे संपर्क कर अपनी समस्या बताये।
उदयराज निषाद ने संभाला चैकी इंचार्ज सिद्धौर का पदभार