बाराबंकी जैदपुर -बाराबंकी के नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का ज़ैदपुर विधानसभा में हुआ भव्य स्वागत समारोह
ज़ैदपुर के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा उन्होंने ढोल नगाड़े, डीजे , घोड़ों के साथ सांसद उपेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया । उसके बाद मंच पर पहुंचे सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ज़ैदपुर की विधानसभा से पहले भी हमें बहुत प्यार मिला और दोबारा लोकसभा चुनाव में भी प्यार मिला जिसका मैं आजीवन कर्जदार रहूंगा उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ जातिवाद ही पैदा करती हैं हमें सबसे ज्यादा प्यार मुस्लिमों से मिला है और हमारी यह कोशिश रहेगी कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास भी होना चाहिए। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि किसी नही गरीब परिवार को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाएगा उसे जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। गरीब परिवार को लेकर सांसद ने कहा कि अगर सांसद व विधायक का इलाज मुफ्त है तो गरीब परिवार का भी इलाज क्यों नहीं मुफ्त होना चाहिए इसके लिए भारत सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत उन गरीब परिवारों को एक नया तोहफा दिया है। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जैदपुर को जल्द ही बस अड्डे की सौगात मिलेगी। इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता भाजपा नेता अम्बरीष रावत डब्बू जयसवाल, मन्नू पहलवान, मोहम्मद ताहिर सभासद, बृजेश रावत, व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधान सभा जैदपुर में नवनिर्वाचित सांसद उपेंद्र सिंह रावत का हुआ भव्य स्वागत समारोह।