बाराबंकी। जिला कारागार, मे ''विश्व योग दिवस'' को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से योगाचार्य डाॅ एसपी पाठक व योग सहायक कु. आरती शुक्ला जिला मुख्यालय बाराबंकी द्वारा कारागार मे निरूद्ध पुरूष व महिला बन्दियो को कामन योग प्रोटोकाल के अनुसार सभी योग व प्राणायाम कराया गया गया। योग प्रशिक्षण का प्रारम्भ ''संगछध्वं, संवदध्वं, सं वा मनांसि जानतम्। देवा भागं यथा पूर्वे सज्जनानां उपासते।।'' नामक श्लोक के साथ किया गया।
बन्दियो के मानसिक स्वास्थ्य हेतु विशेष रूप से भामरी व ध्यान का अभ्यास कराया गया। योग कर रहे बन्दियो द्वारा संकल्प लिया गया कि-हमें अपने मन को संयमित रखना है इसी मे हमारा आत्मविश्वास समाया हुआ है। मैं स्वयं के प्रति, कुटुम्ब के प्रति कार्य, समाज व सम्पूर्ण विश्व के प्रति स्वास्थ्य, आनन्द व शान्ति के प्रचार के लिए बद्ध हूॅ।
जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने योगाचार्य द्वारा बन्दियो को दिये जा रहे योग प्रशिक्षण हेतु धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर जेलर संतोष कुमार, उप जेलर राजेश कुमार वर्मा, श्रीमती मोनिका राना, श्रीमती आशा पाण्डेय व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेे।
विश्वयोग दिवस की तैयारी में कैदियों को सिखाया गया योग