यूपी के बागपत शहर में पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को पांच-छह युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोपी युवक एक छात्र का मोबाइल और चेन भी छीनकर ले गए। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र आदर्श पुत्र योगेश कुमार इलाहाबाद का रहने वाला है। जबकि उसका साथी छात्र भावेश मित्तल पुत्र पवन कुमार खुर्जा बुलंदशहर का रहने वाला है। वे बड़का रोड स्थित दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक में सिविल फाइनल ईयर के छात्र हैं। बताया गया कि वे गुरुवार की शाम को परीक्षा देकर जैसे ही गेट पर आए तो पांच-छह युवकों ने उन्हें बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। जब वे जान बचाकर भागने लगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बाद में भावेश तो भाग निकला, लेकिन आदर्श की उन्होंने सड़क पर लेटाकर पिटाई की और उसका मोबाइल और चेन भी छीनकर ले गए। जिस समय यह घटना हो रही थी तो वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। बाद में छात्रों की मदद से दोनों घायल छात्र बड़ौत कोतवाली पहुंचे और वहां पांच-छह युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर छात्र आदर्श को सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि भावेश को मामूली चोट आई।
यूपी: पॉलिटेक्निक के दो छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, मोबाइल और चेन भी छिनी