युवती से दुष्कर्म, सांप्रदायिक तनाव

मुंडाली थानाक्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के दुकानदार ने युवती को तमंचा लगाकर बंधक बना लिया, उसके बाद दुष्कर्म किया। वारदात से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर हमला बोल दिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। वहीं गांव में सांप्रदायिक तनाव के हालात बने हुए हैं।

एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की 18 वर्षीय युवती शुक्रवार सुबह करीब दस बजे गांव में किराना स्टोर से सामान लेने गई थी। किराना स्टोर दूसरे समुदाय के युवक का है। आरोप है कि युवक ने युवती को सामान देने के बहाने दुकान में बुला लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर उससे दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपी ने युवती को धमकाया कि किसी से शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। दुकानदार पर युवती का गला दबाने का भी आरोप है।


बंधनमुक्त होकर युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद युवती पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर आरोपी के घर पहुंच गए और तोड़फोड़ का प्रयास किया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने से गांव में अफरातफरी मच गई। आरोप है कि आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को दुकान से भगा दिया। पीड़ित पक्ष की सूचना पर मुंडाली पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
इसका घर फूंक दो
युवती की बिरादरी के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश था। कुछ लोगों ने कहा कि पड़ोसियों ने आरोपी को भगा दिया है। आरोपी नहीं मिले तो इसका इसका घर फूंक दो। बाद में परिजन युवती को लेकर मुंडाली थाने पहुंचे। एसओ मुंडाली विनोद कुमार का कहना है कि युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी महताब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
 




Recommended