18 जुलाई से प्रारम्भ होगा कांवड़ यात्रा मैनेजमेन्ट एप

मेरठ ।आगामी 17 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे श्रावण मास की कावंड़ यात्रा में शिवभक्त कांवडिय़ों की यात्रा को सुगम व बाधारहित बनाने के लिये मण्डल स्तर पर एक कांवड़ यात्रा मैनेजमेन्ट एप बनाया जा रहा है। एप में रियल टाईम पर आधारित मन्दिर, थाने, मैडिकल स्टोर,अस्पताल, कांवड़ शिविर आदि का विवरण होगा तथा सम्बंधित व्यक्ति का नाम व मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध हो सकेगा। एप 18 जुलाई से प्रारम्भ होगा। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयुक्त सभागार में मोबाईल एप के प्रशिक्षण के सम्बंध में एक मण्डल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त जानकारी अपर आयुक्त रजनीश रॉय ने दी। उन्होंने अधिकारियों को दो दिन के अन्दर सभी फीडिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एप को जनोयपयोगी बनाते हुए जो भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग जो कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन के सहयोगी रहेंगे वह सभी कावंड़ यात्रा मैनेजमेन्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसका उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एप के उपयोग व डाउनलोड करने के लिये मोबाईल का एंड्रायड होना आवश्यक है।
अपर आयुक्त उदयीराम ने बताया कि गत वर्ष यात्रा के दौरान जनपद मेरठ में 4920 भक्तों ने एप को डाउनलोड किया था। उन्होंने बताया कि एप में लैटीट्यूड एवं लॉन्गीट््यूड के आधार पर रियल टाईम पर स्थान को अपलोड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों, लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को लगाकर स्थानों की फीडिंग एप में करायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मेरठ महेश चन्द शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त हापुड़ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बुलन्दशहर रविन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्धनगर आनन्द श्रीनेत्र सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व एप को बनाने वाली ब्रॉन मार्क इंफो मीडिया प्रा लि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।