72लाख ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामसनेहीघाट, बाराबकी। स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना असन्द्रा के चैकी दिलवलापुर पुर के ग्राम संड़वा भेलू निवासी राम सूरत पुत्र बैज नाथ के साथ हुई धोखाधड़ी, कम्पनी न्यू रियल इण्डिया खोलकर जनता के लोगों को धोखा देकर लाभांश देने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाला एक अभियुक्त को अयोध्या के थाना मवई पुलिस ने आज गिरफ्तार करने की सफलता पायी हैं ।
गौरतलब हो कि अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मवई जनपद अयोध्या उ0नि0 अनूप कुमार सिहं व उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह का0 अशोक कुमार यादव के द्वारा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र खुशीराम नि0 रानेपुर  थाना मवई जनपद अयोध्या उम्र करीब 30 वर्ष द्वारा फर्जी कम्पनी न्यू रियल इण्डिया  खोलकर जनता के लोगों को धोखा देकर लाभांश देने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये जमा कराकर रुपये हड़प लेने व मांगने पर गाली गलौज व धमकी देने का अपराध  किया। मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र खुशीराम नि0 रानेपुर थाना मवई जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी का सार्थक प्रयास करते हुए गत 13 जुलाई019 को समय करीब दिन में 1 बजे नेवरा टैम्पो स्टैण्ड पर गिरफ्तार कर पुलिस ने कई मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल रवाना कर दिया।